Advertisement

तो क्या मुंबई में बनेगी बूर्ज खलिफा से बड़ी इमारत?


तो क्या मुंबई में बनेगी बूर्ज खलिफा से बड़ी इमारत?
SHARES

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को और भी खुबसुरत बनाना चाहते है। गड़करी पूर्व बंदरगाह इलाके की बंजर जमीन पर मनोरम तट विकसित करना चाहते हैं। अगर यह प्रोजेक्ट पूरी तरह सफल होता है तो वहां दुबई के 163 मंजिला इमारत बुर्ज खलीफा से भी बड़ी इमारत तैयार करेगी ।

गडकरी ने आगे कहा कि हम बिल्डरों और निवेशकों को अपनी जमीन नहीं दे रहे हैं। हम इस क्षेत्र को विकसित करने की योजना बना रहे हैं। हम मरीन ड्राइव से तीन गुना बड़े ग्रीन, स्मार्ट रोड बनाएंगे। गडकरी का मानना है की मुंबई पोर्ट ट्रस्ट शहर के पास शहर की सबसे बड़ी जमीन है।

नितिन गड़करी का कहना है की उन्होने इस बाबत केंद्र सरकार से बात की है और उन्हे केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी की उम्मीद है। साथ ही वह शहर में मरिन ड्राइव से भी बड़ी सड़क बनाना चाहते है। 1873 से मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का परिचालन किया जा रहा है। इस पोर्ट ट्रस्ट को देश के 12 बड़े बंदरगाहों में से एक माना जाता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें