Advertisement

पानी की बोतल अब एक ही दाम पर


पानी की बोतल अब एक ही दाम पर
SHARES

मुंबई - अब सभी जगहों पर बोतल बंद पानी की कीमत एक ही होगी। सोमवार को केंद्र सरकार ने घोषणा कर इस बात की जानकारी दी। मुंबई ग्राहक पंचायत के कार्याध्यक्ष शिरीष देशपांडे ने बताया कि बोतल बंद पानी जहां आम स्थानों पर मात्र 20 रूपये में मिलती है तो वहीं मॉल्स, मल्टीप्लेक्स और एयरपोर्ट पर 40 से 50 रूपये में मिलती है।

ग्राहकों से हो रही इस लूट की शिकायत कई बार आये दिन अखबार के ख़बरों की सुर्खियां बनती हैं। इसीलिए सरकार ने पूरे देश में इसे एक दर पर लागू कर दिया। यानी अब बोतलबंद पानी 20 रूपये का ही मिलेगा।
यही नहीं पानी के साथ साथ अन्य खाने पीने की वस्तुओं की भी कीमतें उसकी मूल कीमतों से अधिक वसूले जाने की भी शिकायत मिली हैं। ग्राहक पंचायत समिति सहित देश भर की अन्य कई संस्थाओं ने हो रही इस लूट को रोकने के सम्बन्ध में सरकार से मांग की थी।


अगर कोई दुकानदार बोतल में अंकित एमआरपी से अधिक कीमत वसूलता है तो वैध मापन विभाग की तरफ से उस पर कार्रवाई भी की जायेगी। देशपांडे ने कहा कि जिस तरह पानी की दरें समान रूप से लागू हुयी हैं उसी तरह अन्य खाने पीने की वस्तुओं पर भी समान रूप से एक ही मूल्य के होने चाहिए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें