Advertisement

यूपी-बिहार से मुंबई आने वालों के लिए अच्छी खबर, 19 से रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने मुंबई के लिए यात्रा की बढ़ती मांग के मद्देनजर 19 सितंबर से मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है।

यूपी-बिहार से मुंबई आने वालों के लिए अच्छी खबर, 19 से रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन
SHARES

मुंबई (mumbai) को जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है, खासकर उन लोगों के लिए जो लॉकडाउन (lockdown) में अपने गांव तो चले गए लेकिन अब वापस नहीं आ पा रहे हैं। रेलवे की तरफ से गोदान एक्सप्रेस (godan express) की तर्ज पर स्पेशल ट्रेन (special train) के चलने की मंजूरी दे दी है।

अमर उजाला में छपी खबर के अनुसार, रेलवे ने मुंबई के लिए यात्रा की बढ़ती मांग के मद्देनजर 19 सितंबर से मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है।

यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन गोरखपुर व तीन दिन छपरा से चलकर आजमगढ़ होते हुए मुंबई को जाएगी। यह ट्रेन पूर्व में संचालित गोदान एक्सप्रेस के निर्धारित समय से ही चलेगी। समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

ट्रेन की डिटेल्स इस प्रकार है:

ट्रेन चलने की तिथि - ट्रेन नंबर - कहां से - कहां तक - दिन

17 सितंबर - 01059 - एलटीटी - छपरा - मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार

19 सितंबर - 01060 - छपरा - एलटीटी - बृहस्पतिवार, शनिवार, सोमवार

18 सितंबर - 01055 - एलटीटी - गोरखुपर - सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार

20 सितंबर - 01056 - गोरखुपर - एलटीटी - बुधवार, शुक्रवार, रविवार, बृहस्पतिवार

आपको बता दें कि, जिस समय पर गोदान चलती थी। उसी समय पर यह स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। बिना रिजर्वेशन यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। यानी इस ट्रेन में जनरल डिब्बा नहीं होगा।

इस ट्रेन के चलने से आजमगढ़ में रहने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। इस जिले से मुंबई के लिए ट्रेन चलाने की मांग काफी दिनों से थी। साथ ही यहां से मुंबई जाने वाले यात्रियों की भी संख्या ज्यादा होती है।

गौरतलब है कि, मुंबई में लॉकडाउन (lockdown) के घोषणा के बाद लाखों की संख्या में लोग यूपी-बिहार चले गए थे। लेकिन अब जब लॉकडाउन में धीरे धीरे ढील दी जा रही है तो लोग वापस अपने गांव से मुंबई आने लगे हैं, लेकिन यात्रियों की अधिक संख्या और नियमों की कड़ाई के चलते लोगों को टिकट मिलना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए समस्या को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने गोरखपुर व छपरा से चलने वाली गोदान एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रही है। हालांकि ट्रेन के संचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें