चेंबूर - तीन तलाव परिसर में सोमवार को पानी की पाइपलाइन फूट जाने से बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही। स्थानीय रहिवासी मनोज वर्मा द्वारा पालिका के पानी विभाग से शिकायत करने के बाद भी दोपहर तक किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया, जिससे लाखों लीटर पानी बर्दाद होता रहा। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है मुंबई के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जाती है। कई जगह तो पानी की कमी की वजह से हालात अत्यन्त भयावह हो रहे हैं। लेकिन हम हमेशा यही सोचते हैं बस जैसे तैसे गर्मी का सीजन निकाल जाये बारिश आते ही पानी की समस्या दूर हो जायेगी और यह सोचकर पानी बचाने के प्रति बेरुखी अपनाये रहते हैं और कुछ तो बीएमसी की लापरवाही से पानी की बर्बादी होती है। जिसके चलते जब हमारे जलाशयों का जल स्तर घटने लगता है तो पानी की कटौती शुरू हो जाती है। मुंबई पानी की सबसे ज्यादा बर्बादी पाइप लाइन के फूटने की वजह से होती है। कई जगहों पर पाइप लाइन पुरानी है लेकिन उसकी मरम्मत नहीं की जा रही है, जिसका खामियाजा मुंबईकरों को भुगतना पड़ता है।