Advertisement

रेलवे के इस कदम से महिलाओं का फूटा आक्रोश, किया रेल रोको आंदोलन


रेलवे के इस कदम से महिलाओं का फूटा आक्रोश, किया रेल रोको आंदोलन
SHARES

पश्चिम रेलवे ने जब से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू की है तब से कई यात्री इस पर आपत्ति जता चुके हैं. चर्चगेट से भायंदर तक जाने वाली लेडीज स्पेशल ट्रेन को विरार तक करने के बाद कई महिलाओं ने इसका विरोध किया और सुबह के समय लगभग 15 मिनट के लिए ट्रेन रोक दिया। इनकी मांग है कि इस ट्रेन को भायंदर तक ही चलाया जाए।

क्या है मामला?

आपको बता दें कि सुबह 9:06 बजे और शाम 6: 51 बजे वाली ट्रेन भाईंदर से चर्चगेट और चर्चगेट से भाईंदर तक लेडीज स्पेशल लोकल चलती थी लेकिन बदले हुए टाइम टेबल के मुताबिक उसे चर्चगेट से विरार और विरार से चर्चगेट तक कर दिया गया।

कई महिलाओं ने बताया कि यह ट्रेन भायंदर तक होने से उन्हें चढ़ने में आसानी होती थी, लेकिन जब से यह विरार से आने लगी तो इसमें चढ़ना असंभव होने लगा है, क्योंकि यह ट्रेन विरार में ही फुल हो जाती है। इसके विरोध में महिलाओं ने मीरा रोड में लोकल रोककर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस संबंध में महिलाओं ने रेल प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है। महिलाओं के अनुसार अगर लेडीज स्पेशल ट्रेन को पहले की तरह भायंदर तक नहीं किया गया, तो आगे भी लोकल रोको आंदोलन किया जाएगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें