Advertisement

जोमाटो कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव का 'शुद्ध हिंदी' वार्तालाप हो रहा वायरल


जोमाटो कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव का 'शुद्ध हिंदी' वार्तालाप हो रहा वायरल
SHARES

कभी-कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है जो बेहद ही मजेदार होता है। मुंबई में रहने वाले शादवल श्रीवास्‍तव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। शादवल श्रीवास्‍तव ने एक जोमाटो एग्‍जिक्‍युट‍िव से 'शुद्ध हिंदी' में क्या बात की, दोनों की यह चैट वायरल हो गयी। सब इसे पसंद भी कर रहे हैं।

 

क्या था मामला?

दरअसल शादवल श्रीवास्‍तव ने खाने के लिए जोमाटो ऐप से खाना बुक कराया। जब खाना पहुंचने में देरी होने लगी तो शादवल ने 'खाना कहां तक पहुंचा है' यह जानने के लिए ऐसे ही सिर्फ मजे लेने के लिए शुद्ध हिंदी में जोमैटो एग्‍जिक्‍युट‍िव से बात किया। लेकिन शादवल को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जोमैटो एग्‍जिक्‍युट‍िव भी उनसे शुद्ध हिंदी में बात करेगा। फिर क्या था शुद्ध हिंदी में वार्तालप का सिलसिला बढ़ता ही गया। आप भी पढ़िए यह चैट-



शादवल ने इस वार्तालाप का स्क्रीन शॉट अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग इसे चटखारे ले लेकर पढ़ रहे हैं। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें