Advertisement

शिवसेना का 'चुनावी' स्विमिंग पूल


शिवसेना का 'चुनावी' स्विमिंग पूल
SHARES

अंधेरी - बीएमसी चुनावों के मद्देनजर अब शिवसेना भी लोगों को लुभाने में जुट गयी है। इसी कड़ी में अंधेरी पश्चिम स्थित शहाजीराजे भोसले क्रीडा संकुल में स्थित स्विमिंग पूल का नवीनीकरण किया गया साथ ही इस स्विमिंग पूल में अत्याधुनिक मशीन लगायी गयी जो पानी को फ़िल्टर करती है। सोमवार को इस स्विमिंग पूल का उद्घाटन युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों हुआ।
इस अवसर पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में स्विमिंग पूल होने से तैराकों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आम लोगों को भी फायदा मिले इसके लिए इस तलाब का नवीनीकरण किया गया है। आदित्य ने शिवसेना के द्वारा इसी तरह विकास के लिए काम करते रहने का भी दावा करते हुए कहा कि शिवसेना पढ़ कर पास होती है नक़ल करके नहीं। इस उद्घाटन के मौके पर मुंबई की महापौर स्नेहल आंबेकर, विधायक अनिल परब, आदेश बांदेकर, स्थायी समिति की अध्यक्ष यशोधर फणसे, महिला विभाग संघटक की राजुल पटेल ,युवासेना के सचिन नायक सहित बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें