Advertisement

ये कंपनियां नाम से लगती है देशी, पर है विदेशी !


ये कंपनियां नाम से लगती है देशी, पर है विदेशी !
SHARES

हम और आप दिनचर्या की जरुरते पूरी करने के लिए कई वस्तूओं का इस्तेमाल करते है, कई कंपनियों की पड़ताल किये बिना ही हम उन्हे या तो देशी मान लेते है या फिर विदेशी , आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही कंपनियों के नाम जो दरअसल लगते तो देशी है , लेकिन ये पूरी तरह से है विदेशी यानी की इनका रजिस्ट्रेशन किसी और देश में है।

मैगी - मैगी खाना किसको नहीं पसंद है , लेकिन क्या आप जानते है की मैगी देशी नहीं बल्की विदेशी प्रोडक्ट है। मैंगी का उत्पादन  स्विट्ज़रलैंड की कंपनी नेस्ले करती है, नेस्ले कंपनी मैगी के साथ ही कई और सामानों का भी उत्पादन करती है जो भारत में घर घर में इस्तेमाल होता है।


बाटा- बाटा को किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है। बाटा शुज के बारे में कौन नहीं जानता, भारत के घर घर में जानेजानेवाली शुज कंपनी बाटा का सिर्फ नाम ही भारतीय लगता है। बाटा शूज़ चेक गणराज्य में आरंभ हुई एक जूता कंपनी है, जो विश्व के कई देशों में व्यापार करती है। यानी की बाटा कंपनी भी विदेशी कंपनी है।



हिंदूस्तान युनिलिवर्स - हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड इंग्लैंड की कंपनी यूनीलीवर का एक भाग है जिसने भारत में व्यापार करने के लिए अपने आप को हिंदूस्तान युनिलीवर्स के नाम से रजिस्टर करा रखा है। अन्नपूर्णा नमक, ब्रूक बॉन्ड , किसान केचअप, पेप्सोडेंट और क्लोजअप जैसे कई सामान यही कंपनी बनाती है।



टाईड - अपने अलग विज्ञापनो के जरिए लोगों तक पहुंचनेवाली डिटर्जेंट पाउडर टाइड को विज्ञापनों में देखने से लगता है की इसको किसी देशी कंपनी ने बनाया होगा, लेकिन इसका उत्पादन भी अमेरीका की कंपनी प्रोक्टर एंड गैंबल करती है जो कई देशों में टाईड का उत्पादन और विक्री करती है।

लाइफ बॉय साबून - लाउफ बॉय साबून भारत के ज्यादातर घरो में इसेतमाल किया जाता है , इस साबून के कई साल पूराने और सस्ते दाम के कारण इस भारतीय बाजार में काफी खरिदा जाता है, लेकिन ये साबून भी विदेशी कंपनी हिंदुस्तान युनिलिवर द्वारा ही बनाया जाता है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें