बांद्रा - नूतनदास ज्वैलर्स के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को अभिनेत्री निम्रत कौर के हाथों नई डायमंड ज्वैलरी लांच की गई। इस मौके पर सचिन जैन ने कहा कि नूतनदास ज्वैलर्स ने ग्राहकों का विश्वास जीता है। अब डायमंड के नए-नए डिजायन्स इसे और उंचाई पर पहुंचाएगा।