Advertisement

'पीने और पिलाने' वालों को एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिया 31 का खास तोहफा, जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट


'पीने और पिलाने' वालों को एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिया 31 का खास तोहफा, जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट
SHARES

'पीने और पिलाने' वालों के लिए खुशखबरी है, उन्हें 31 का तोहफा। अब पीने वालों को पीने की परमिशन लेने के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक्साइज विभाग अब इस मंजूरी को ऑनलाइन करने जा रही है। इस संदर्भ में विभाग ने जरुरी कदम भी उठाये हैं।

एक्साइज विभाग के डायरेक्टर (कार्यान्वयन और दक्षता) सुनील चव्हाण ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि नियमानुसार दारु पीने के लिए या फिर पार्टी में दारु परोसने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है जिसके लिए एक्साइज डिपार्टमेंट से मंजूरी लेनी पड़ती है। अगर 'पीने और पिलाने' की पार्टी में खाने पीने की भी व्यवस्था रखी जाती है तो इसके लिए भी FDA से परमिशन लेना अनिवार्य होता है। इस परमिशन को लेने के लिए लोगों को FDA के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह परमिशन लेने के लिए लोगों को कहीं आना जाना नहीं पड़ेगा, इसे अब ऑनलाइन भी लिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : मुंबई के ड्राफ्ट डेवलपमेंट प्लान 2034 को मंजूरी मिली !

अन्यथा की जाएगी कार्रवाई

चव्हाण ने आगे कहा कि अगर कोई बिना उचित परमिशन के शराब पार्टी का आयोजन करता हुआ पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 31 के अवसर पर पार्टी के लिए बार एंड रेस्टोरेंट को छोड़कर जहाँ भी पार्टी का आयोजन होना है वहां परमिशन की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें : वर्सोवा-बांद्रा समुद्र लिंक को सरकार की मिली मंजूरी

टेस्टिंग चालू है...

इस संदर्भ में मंजूरी लेने के लिए आयोजकों के द्वारा एक्साइज विभाग को सारे डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करने होंगे। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस संदर्भ में एक्साइज विभाग एक सॉफ्टवेयर की जाँच भी कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में इसकी शुरुआत हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : कोस्टल रोड को पुलिस और राजस्व विभाग से मंजूरी का इंतजार

कैसे करना होगा आवेदन

मंजूरी लेने के लिए एक्साइज विभाग की इस वेबसाइट  https://stateexcise.maharashtra.gov.in पर जाना होगा। उपलब्ध फॉर्म भर कर जरुरी कागजात उपलोड करना होगा। सारे डॉक्युमेंट्स वेरिफाई होने पर मंजूरी दी दी जायेगी।




Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें