Advertisement

'गरीब देश' भारत ने बनाया स्नैपचैट को गरीब


'गरीब देश' भारत ने बनाया स्नैपचैट को गरीब
SHARES

स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के भारत को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उसे बड़ा झटका लगा है। भारत को 'गरीब देश' बताने वाले स्नैपचैट की गूगल ऐप स्टोर पर 'पांच स्टार' वाली रेटिंग 'एक स्टार' पर आ गई है।

ऐप स्टोर के ऐप इनफो के अनुसार रविवार को इस कंपनी के हाल के वर्जन वाले ऐप की उपभोक्ता रेटिंग(Consumer rating) 'एक स्टार' (6,099 रेटिंग पर आधारित) थी और सभी वर्जनों की रेटिंग 'एक और आधा स्टार' (9,527 रेटिंग पर आधारित) थी। एंड्रोएड प्ले स्टोर के लिए ऐप की रेटिंग 'चार स्टार'(11,932,996 रेटिंग पर आधारित) थी।

दरअसल स्नैपचैट के सीईओ ऐवन स्पीगल का एक बयान था, जिसमें उन्होंने भारत को एक गरीब देश करार देते हुए कहा था कि भारत बिजनस बढ़ाने के मकसद से काफी गरीब देश है। इस बयान के सुर्खियों में छा जाने के बाद ही सोशल मीडिया यूजर्स स्पीगल के खिलाफ खड़े हो गए और टि्वटर पर #boycottsnapchat और #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट करने लगे हैं। साथ ही सोशल मीडिया में इवान के खिलाफ लोग ट्रोल भी करने लगे हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें