Advertisement

एक शाम....मां के "बच्चों" के नाम


एक शाम....मां के "बच्चों" के नाम
SHARES

पिछलें तीन सालो से मदर्स रेसिपी नाम की संस्था मदर्स डे के मौके पर अलग अलग अनाथ आश्रम के बच्चो के लिए अलग अलग प्रकार के सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इस बार भी मदर्स डे के मौके पर रविवार को वर्ली के डॉ. मोझेस रोड पर आनंद निकेतन में टेस्ट ऑफ मदर्स लव नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अनाथ आश्रम के बच्चें मां के प्यार के अक्सर वंछित रह जाते है। जन्म से ही अनाथ आश्रम में रहनेवाले बच्चो को कभी भी मां का प्यार नहीं मिलता। ऐसे बच्चों को मां के प्यार का अहसास दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में 300 बच्चों को मां का प्यार देने के लिए 100 माताएं शामिल हुई।

जिन्होने ना ही सिर्फ बच्चों के समय अच्छा समय बिताया। बल्की बच्चो को मां का एहसास भी कराया। पिछलें तीन सालों से संस्था की ओर से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सारी जानकारी शोसल मीडिया पर दी गई।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें