Advertisement

भारत से 1 लाख से अधिक लोगों ने मंगल के लिए कराया रजिस्ट्रेशन !


भारत से 1 लाख से अधिक लोगों ने मंगल के लिए कराया रजिस्ट्रेशन !
SHARES

भारत से लगभग 1,38,899 लोगों ने मंगल ग्रह पर जाने के लिए नासा में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने 5 मई 2018 को लॉन्च होनेवाले नासा के इनसाइट (आंतरिक अन्वेषण, भूकंपी जांच, जिओस्सेसी और हीट ट्रांसपोर्ट) का उपयोग करके मंगल ग्रह पर जाने के लिए एक उड़ान की बुकिंग कराई है। नासा ने कहा है कि जिन लोगों ने अपने नाम दर्ज कराए है उन्हे एक ऑनलाइन 'बोर्डिंग पास 'मिशन के लिए दिया जाएगा।'


सिडनैम में यौंत्रे फेस्ट

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सिलिकॉन वेफर माइक्रोचिप पर नामों को एक इलेक्ट्रॉन बीम का इस्तेमाल करके मानव बाल के एक व्यास के एक हज़ारवा व्यास के हिसाब से बनाया जाएगा।

कई भारतीयों ने नासा के मंगल मिशन के नाम देने के लिए आगे आए। दुनिया भर से नासा को कुल 2,429,807 लोगों ने अपने नाम दिए है। नासा को मिलने वालों नामों की संख्या के आधार पर भारत तीसरे स्थान पर है। अमेरिका से 6,76,773 ने तो वही चाईना से 2,62,752 लोगों ने इस कार्य के लिए अपना नाम दिया है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें