Advertisement

ताजमहल होटल को मिला ट्रेडमार्क


ताजमहल होटल को मिला ट्रेडमार्क
SHARES

मुंबई की विरासत को संजोँ और शहर की शान कहे जानेवाली ताजमहल होटल को ट्रेडमार्क मिल गया है। देश में यह पहली ऐसी बिल्डिंग है जिसे ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन मिला है। मुंबई में समुद्र के किनारे बने इस होटल का नाम दुनिया की उन तमाम मशहूर प्रॉपर्टी में शुमार किया जाएगा जिन्हें ट्रेडमार्क हासिल है। इनमें न्यू यॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग, पेरिस का ऐफिल टॉवर और सिडनी का ऑपरा हाउस भी शामिल है।

ताजमहल पैलेस का निर्माण 1903 में गेटवे ऑफ इंडिया के भी पहले किया गया था । इस बिल्डिंग को रजिस्टर कराने में उन्हें सात महीने का वक्त लग गया। इस ट्रेडमार्किंग के बाद अब कोई भी कंपनी की बिना इजाजत के ताज महल पैलेस की फोटो का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें