Advertisement

किताबों की प्रदर्शनी


किताबों की प्रदर्शनी
SHARES

विले पारले – स्टूडेंट्स के भीतर पुस्तकों के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से विले पारले स्थित साठ्ये कॉलेज के बीएमएम विभाग ने 'पुस्तोकोत्सव' का आयोजन किया है। इस या पुस्तोकोत्सव का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार रत्नाकर मतकरी के हाथों संपन्न हुआ।
15, 16, 17 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक साठ्ये कॉलेज में पुस्तोकोत्सव जारी रहेगा। इसके प्रयोजक करर्म इन्फ्रास्ट्रॅक्टर है। इस पुस्तोकोत्सव में मेहता, प्रसाद, प्रथम, डायमंड, मनोविकास, परममित्र व टार्गेट जैसे प्रकाशक शामिल हैं, जिन्होंने अपने स्टॉल लगाए हैं।
पुस्तोकोत्सव को ध्यान में रख चर्चासत्र, व्याख्यान जैसे दर्जेदार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह जानकारी बी एम एम विभाग के हेड गजेंद्र देओडा ने दी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें