Advertisement

छा गए विदेशी फूल !


SHARES

बप्पा के लिए दादर मार्केट में लाल गुड़हल, गुलाब व गेंदा जैसे देशी फूलों की जगह कार्नेशन्स, ऑर्किड जैसे विदेशी फूल ही नजर आए। थायलैंड से फूलों के आयात होने से इस साल दादर मार्केट में देशी फूलों में कमी दर्ज की गई। किसान - होलसेल बाजार में गेंदा 20 रु. किलो मिलता है, पर कहीं कहीं 100 से 150 रुपए में भी बेचा जाता है। पर अब इसकी जगह 250 से 700 रुपए में मिलने वाले ऑर्किड व अन्य विदेशी फूल ले रहे हैं। विदेशी फूलों के व्यापारी - पता नहीं, बप्पा की पसंद बदली है या नहीं? पर भक्तों की पसंद जरूर बदली है। भक्तों को विदेशी फूल खूब पसंद आ रहे हैं। जिसकी वजह से इन फूलों का मार्केट चल पड़ा है।


 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें