Advertisement

क्रिसमस पर नोटबंदी भारी


SHARES

बांद्रा - ये है बांद्रा का क्रिसमस मार्केट.. जहां पिछले कई वर्षों से क्रिसमस के मौके पर नजर आने वाली भीड़ इस बार नदारद है... जो लोग यहां पहुंच रहे हैं वो बजट को थोड़ा एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। बाजार में क्रिसमस ट्री के साथ-साथ अलग-अलग तरह के सजावटी सामानों की भरमार है.. लेकिन इन्हें खरीदने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं है। जिसका कारण है नोटबंदी। जिससे इस बार क्रिसमस बाजार में भारी मंदी नजर आ रही है।
तो वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों में इस बार त्यौहार की खरीददारी को लेकर मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। जिसका बजट अच्छा है वे दिलखोल कर शॉपिंग कर रहे हैं.. और जो नोटबंदी के शिकार हैं वे अपने शौक को एडजस्ट कर रहे हैं।

क्रिसमस का त्यौहार उन चुनिंदा त्यौहारों में से एक है, जिसमें लोग दिल खोल कर खर्च कर करते हैं... लेकिन इस बार नोटबंदी ने उनके हाथ ऐसे बांध दिए हैं कि उन्हें बहुत सोच समझकर पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं... यही वजह है कि बाजारों में इस बार कम ही रौनक देखने को मिल रही है.

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें