Advertisement

एक क्लिक पर मिलेगी 43 सेवाएं ।


एक क्लिक पर मिलेगी 43 सेवाएं ।
SHARES

मुंबई - जन्मप्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाणपत्र और अन्य प्रमाणपत्रों के लिए अब सरकारी कार्यालयों के बार - बार चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे । सरकार ने आज से राईट टू सर्व्हिस एक्ट लागू कर दिया है । इस अधिकार के तहत अब आप एक वेबसाईट पर जाकर अलग अलग सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है । इसके लिए आपको सिर्फwww.aaplesarkar.maharashtra.gov.in पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना है । जिसके बाद आप राजस्व विभाग, , ग्रामविकास व पंचायत राज विभाग, शासन मुद्रण लेखनसामग्री व प्रकाशन संचालनालय, कौशल्य विकास , उद्योजकता विभाग और वन विभाग की कई सेवाएं ऑनलाईन ही पा सकते है ।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें