Advertisement

ऑरा फेस्ट की धूम


SHARES

बांद्रा - दिसंबर-फरवरी महीनों में कॉलेजों में 'फेस्टिवल' की धूम रहती है। इस दौरान मुंबई के कॉलेजों में विविध महोत्सवों का आयोजन किया जाता है। कॉलेज में युवा-युवतियां महोत्सवों की धूम में डूब नजर जाते हैं। इसी का एक नजारा देखने को मिला बांद्रा स्थित एंड्रॉस कॉलेज में। इस कॉलेज में ऑरा फेस्टिवल का आयोजन 10 जनवरी को किया गया था, जो 12 जनवरी को पूरा हुआ। इस फेस्ट का आयोजन कॉलेज के युवा-युवतियों ने किया था। हर साल बीएमएस विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस फेस्ट में फुटबॉल, फोटोग्राफी, स्नेक लेडर, हॉकी, टैलेंट स्पर्धाओं का समावेश था, जिसे विद्यार्थियों द्वारा काफी अच्छा प्रतिसाद मिला।

 

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें