Advertisement

कोरोना संक्रमण की वजह से दिग्गज फ़िल्म अभिनेत्री का हुआ निधन

तबियत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के सेवन हिल अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहाँ उनका इलाज चल था। लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका।

कोरोना संक्रमण की वजह से दिग्गज फ़िल्म अभिनेत्री का हुआ निधन
SHARES

कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण भले ही अब कम हो गया हो, लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से काबू में नहीं आया है। कई हिंदी सीरियल में काम कर चुकी सीनियर अभिनेत्री माधवी गोगटे (madhvi gogate) का कोरोना (covid19) की वजह से निधन हो गया है। वे 58 साल की थीं। तबियत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के सेवन हिल अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहाँ उनका इलाज चल था। लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका।

माधवी अपने पीछे पति और एक विवाहित बेटी को छोड़ गई है। माधवी के निधन से हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छाया गया है। क्योंकि माधवी मराठी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी दिग्गज कलाकार थीं।

माधवी गोगटे ने मराठी फिल्मों के अलावा कई मराठी और हिंदी धारावाहिकों में भी काम किया था। उनका हर रोल दर्शकों को पसंद आया था। मराठी में उनके कई सीरियल जैसे 'भ्रामचा भोपाला' और 'गेला माधव कुणीकडे' खूब लोकप्रिय हुए हैं। माधवी ने फ़िल्म 'घनचक्कर' में वरिष्ठ अभिनेता अशोक सराफ के साथ एक स्क्रीन साझा कर चुकी हैं। उन्होंने मराठी सीरीज 'तुझन मझम जमातन्या' में भी अहम भूमिका निभाई थी।

फिल्म 'घनचक्कर' में उनका रोल काफी पॉपुलर हुआ था। इसी फिल्म ने उनका परिचय घर घर कराया था। बाद में उन्होंने फिल्म 'सत्वपरीक्षा' जैसी फिल्मों में भी अभिनय का जलवा दिखााया था।

इसके अलावा उन्होंने हिंदी सीरियल 'मिसेज तेंदुलकर', 'कोई अपना सा', 'ऐसा कभी सोचा ना था', 'एक सफर', 'बसेरा', 'बाबा ऐसे वर ढूंढो', 'ढूंढ लेंगी मंजिल हमें', 'कहीं तो होगा' जैसे फेमस सीरियल में उन्होंने भूमिकाएँ निभाई हैं। 

माधवी गोगटे ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माण में कदम रखा था। 

पढ़ें: बूस्टर डोज के बारे में सरकार जल्द ले सकती है निर्णय

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें