Advertisement

आम आदमी पार्टी ने की कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत

"भारत को आज़ादी 2014 में मिली थी जबकि 1947 में जो मिला था वो ‘भीख’ थी" वाले बयान पर की शिकायत

आम आदमी पार्टी ने की कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत
SHARES

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को मुंबई पुलिस को एक शिकायक देकर  फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत( KANGANA RANAUT) के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।  आम आदमी पार्टी ( AAM AADMI PARTY)  ने कंगना के उस बयान पर ऐतराज जताया है जिसमे न्होंने कथित रूप से कहा है कि भारत को आज़ादी 2014 में मिली थी जबकि 1947 में जो मिला था वो ‘भीख’ थी। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में दिये गए इस बयान के बाद कंगना सभी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है।  आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने अभिनेत्री की टिप्पणी को ‘ राजद्रोही और भड़काऊ’ बताया है।

मेनन ने एक ट्वीट में कहा कि AAP रनौत के अपमानजनक बयान की कड़ी निंदा करती है, जिसमें दावा किया गया है कि 1947 की भारत की स्वतंत्रता "भीख" थी, न कि वास्तविक स्वतंत्रता। इसके साथ ही उन्होने बताया की  उन्होंने मुंबई पुलिस को एक शिकायत देकर आग्रह किया है कि रनौत के खिलाफ उनकी ‘राजद्रोही और भड़काऊ’ टिप्पणी के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए, 504, और 505 के तहत कार्रवाई की जाए।

बीजेपी  के लोकसभा सदस्य वरुण गांधी ने भी रनौत की टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि यह एक राष्ट्र विरोधी कृत्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। वरूण गांधी ने अभिनेत्री का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान रनौत को यह कहते सुना जा सकता है, '' वह आजादी नहीं, बल्कि भीख थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली।'' हाल में पद्म श्री सम्मान पाने वाली रनौत का इशारा 2014 में भाजपा के सत्ता में आने की तरफ था। अभिनेत्री पूर्व में भी अपने दक्षिणपंथी बयानों को लेकर विवादों में रही हैं।

यह भी पढ़ेनवाब मलिक से जुड़े मंत्रालय महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड लैंड केस में ED ने 7 जगहों पर मारा छापा, जानें क्या कहा मलिक ने

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें