Advertisement

अभिषेक घोसालकर शिवसेना से निष्कासित


अभिषेक घोसालकर शिवसेना से निष्कासित
SHARES

दहिसर - लगातार तीन वर्षों से शिवसेना में चल रही वर्चस्व की लड़ाई में आखिरकार शुभा राउल समर्थकों ने कभी शिवसेना के कर्णधार रहे व शिवसेना को उत्तर मुम्बई में बुलंदी पर पहुचाने वाले पूर्व विधायक विनोद घोषालकर के खिलाफ लड़ाई जीत ली है। विनोद घोषालकर के बेटे व पूर्व प्रभाग समिति अध्यक्ष अभिषेक घोषालकर को पूर्व महापौर शुभा राउल समर्थक नगरसेवकों की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराना महंगा पड़ गया। पार्टी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत को घोर अनुशासनहीनता मानते हुए अभिषेक घोषालकर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वही निष्कासन की खबर मिलते ही घोषालकर की तबियत बिगड़ गई जिस वजह से उन्हें मालाड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें