Advertisement

शिवसेना को झटका दे पावले थामेंगे कमल


शिवसेना को झटका दे पावले थामेंगे कमल
SHARES

मुंबई – शिवसेना नेता अमर पावले बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, अमर ने अपने फेसबुक पेज पर शिवसेना के खिलाफ अपने दिल की ‘भड़ास’ पोस्ट किया है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए शिवसेना पार्टी सहित आदित्य ठाकरे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है। सोमवार को वे एक कार्यक्रम में बीजेपी में जाने की घोषणा कर सकते हैं। पावले ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जब बालासाहेब थे तो उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहता था। हमें आंदोलन करने की छूट थी उनसे अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी, लेकिन अब आंदोलन करने के लिए ‘छोटे  सरकार’ , ‘युवराज’ की अनुमति लेनी पड़ती है। उन्होंने कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और लिखा की युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे इनकी ख़ास मण्डली जो कि मातोश्री में चौथे मंजिल पर रहती है पहले उनको सूचना देनी पड़ती है, उसेक बाद वे आदित्य को सूचना देंगे फिर उसके बाद आंदोलन करना है या नहीं उसका मैसेज मण्डली के जरिये मिलता है। कभी कट्टर शिवसैनिक रहे पावले सोमवार को लालबाग में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अगर पावले के कदम बीजेपी की तरफ गये तो आने वाले मनपा चुनाव में शिवसेना को काफी नुकसान हो सकता है।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें