Advertisement

प्रफुल्ल पटेल की ‘उड़ान’


प्रफुल्ल पटेल की ‘उड़ान’
SHARES

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘उड़ान’ का विमोचन किया गया। रविवार को वर्ली के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया के सभागृह में इस पुस्तक का विमोचन किया सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन ने। इस मौके पर सीएम देवेन्द्र फडणवीस, शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर और भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। लेकिन एक बात जिसकी सबसे अधिक चर्चा रही वो यह कि इस कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अनुपस्थिति।

इस मौके पर देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल एक मंझे हुए नेता हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे बीच भले ही राजनीतिक मतभेद है लेकिन शरद पवार से माफ़ी मांगते हुए एक बात यह कहूंगा कि महाराष्ट्र में एनसीपी है लेकिन गोंदिया में पीपीपी है यानी प्रफुल्ल पटेल पार्टी। फडणवीस ने आगे कहा कि पटेल का व्यक्तित्व पानी की तरह है वे किसी के भी साथ मिल जाते हैं। हर पार्टी में उनके मित्र हैं उनका दुश्मन कोई नहीं है। फडणवीस ने पटेल को एक जमीनी नेता बताते हुए मुंबई में एयरपोर्ट के विकास का काम का श्रेय पटेल को दिया।

शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि प्रफुल्ल पटेल भले ही विरोधी पार्टी में हैं लेकिन वे हमारे अपने ही लगते हैं। (मुख्यमंत्री की तरफ देखते हुए) मैं प्रफुल्ल पटेल के संदर्भ में बोल रहा हूँ, अपने संदर्भ में नहीं हम दोनों तो सत्ता में साथ साथ हैं। उद्धव ने पटेल के फिटनेस को लेकर भी प्रशंसा की।

बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर कहा कि मेरे पिता मुझे हमेशा कहते थे कि मेरे पुत्र होने के नाते तुम मेरे उत्तराधिकारी मत बनो बल्कि उत्तराधिकारी बन कर मेरे पुत्र बनो। प्रफुल्ल पटेल सही मायने में अपने पिता के उत्तराधिकारी हैं।

जाने माने उद्योगपति और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने इस अवसर पर कहा कि उनकी और प्रफुल्ल पटेल की दोस्ती 35 साल पुरानी है। उन्होंने कहा कि संबंधों को जोड़ना कोई प्रफुल्ल पटेल से सीखें। अंबानी ने पटेल को हमेशा मुस्कुराने वाला व्यक्तिव बताया।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस देश में ऐसे बहुत लोग हैं जिनको कुछ बताने और कहने की जरुरत है। इस पुस्तक के माध्यम से मैंने लोगों को वही बताने का प्रयास किया है। उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता के मौत ने उनके जीवन में काफी परिवर्तन लाया।उन्हें उस समय लगा कि उनका जीवन दुसरों की सेवा के लिए है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें