Advertisement

बैलट से सपा तो ईवीएम से बीजेपी आगे - अबू आजमी


बैलट से सपा तो ईवीएम से बीजेपी आगे - अबू आजमी
SHARES

सीएसटी - उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार के बाद अब समाजवादी पार्टी के नेताओं ने ईवीएम को लेकर काफी आक्रोश दिखाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने मांग की है कि ईवीएम मशीनों की जांच हो। उन्होंने कहा कि जर्मनी, पाकिस्तान, आयरलैंड में ईवीएम मशीनों पर पाबंदी है। 2013 में सेशन कोर्ट ने मशीनों पर स्लिप लगाने को कहा था, लेकिन वह भी अभी तक नहीं हुआ। जिसे देखते हुए अबू आजमी ने मांग की है कि ईवीएम मशीनों की जांच हो औऱ उनका इस्तेमाल बंद हो।

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव हुए, मराठा आरक्षण को लेकर कई मोर्चे निकाले गये। किसानों की आत्महत्या, मुस्लिम आऱक्षण, दलितों पर हमला, नोटबंदी के बाद कई जगहों पर लोगों की बैंक के सामने लाइनों में खड़े रहने के कारण मौत हो गई। बावजूद इसके राज्य में बीजेपी का दबदबा बढ़ा है। उत्तरप्रदेश में 325 जगहों पर बीजेपी चुनकर आई। एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। बैलट वोटिंग के समय सपा काफी बड़ी पार्टी थी, लेकिन ईवीएम के समय बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। इन सभी मामलों की एसआईटी से जांच कराने की मांग अबू आजमी ने की है।

अबू आजमी ने कहा कि यूपी में सपा ने काफी काम किये हैं लेकिन आगे ऐसे कार्य होंगे या नहीं इसकी उम्मीद कम है। मौजूदा सरकार हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर है। भारत में सभी धर्मो के लोग एक साथ रहते हैं। एमआईएम सिर्फ वोट काटने का कार्य करती है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें