मुंबई में बारिश अब किसी भी दिन दस्तक दे सकता है, लिहाजा राजनेताओ ने बारिश के पहले ही बीएमसी पर तंज मारना शुरु कर दिया है। बारिश के दौराम सड़को की हालत किसी से छूपी नहीं होती है और इसके लिए कई बार बीएमसी की किरकीरी भी हो चुकी है। तो वही अब राजनेताओ ने पहले से ही बीएमसी पर निशाना साधना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़े- ईवीएम मशीन से बीजेपी को हुआ नुकसान- मुख्यमंत्री
स्वाभिमान संघटना से जुड़े और नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने टाइटानिक फिल्म की एक फोटो को ट्विट करते हुए बीएमसी पर निशाना साधा है। इस फोटो को ट्विट करते हुए उन्होने कहा की मुबई में बारिश के समय ऐसी स्थिती पैदा हो सकती है। इसके साथ ही नितेश राणें ने इस फोटो को 'टायटॅनिक मुंबई वर्जन कमिंग सून' नाम का कैप्शन भी दिया है। नितेश राणें का कहना है की अगर ऐसी स्थिती मुंबई में बनती है तो इसके डायरेक्टर मुंबई बीएसी आयुक्त अजॉय मेहता तो वही असिस्टंट डायरेक्टर शिवसेना के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर होंगे।
BMC presents
— nitesh rane (@NiteshNRane) May 31, 2018
TITANIC(Mumbai version)coming soon!
Director : Ajoy Mehta
Asst Director : Mumbai Mayor
Special thanks: UT n family pic.twitter.com/XZWmtQ4rbq
दरअसल बारिश के दौरान सड़को और नालों की स्थिती को लेकर पिछलें कई सालों से बीएमसी के साथ साथ शिवसेना भी आम मुंबईकरों के निशाने पर रही है अब देखना ये होगा की बीएमसी ने 31 मई तक नालों की सफाई का काम पूरा करने का जो लक्ष्य रखा था, क्या उसके बाद मुंबई में फिर से पिछलें सालवाली ही तस्वीर देखने को मिलेगी?