Advertisement

बारिश आने के पहले,नितेश राणे ने बीएमसी को याद दिलाई 'टाइटैनिक'।

नितेश राणे ने टाइटैनिक फिल्म के एक फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है।

बारिश आने के पहले,नितेश राणे ने बीएमसी को याद दिलाई 'टाइटैनिक'।
SHARES

मुंबई में बारिश अब किसी भी दिन दस्तक दे सकता है, लिहाजा राजनेताओ ने बारिश के पहले ही बीएमसी पर तंज मारना शुरु कर दिया है। बारिश के दौराम सड़को की हालत किसी से छूपी नहीं होती है और इसके लिए कई बार बीएमसी की किरकीरी भी हो चुकी है। तो वही अब राजनेताओ ने पहले से ही बीएमसी पर निशाना साधना शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़े- ईवीएम मशीन से बीजेपी को हुआ नुकसान- मुख्यमंत्री

स्वाभिमान संघटना से जुड़े और नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने टाइटानिक फिल्म की एक फोटो को ट्विट करते हुए बीएमसी पर निशाना साधा है। इस फोटो को ट्विट करते हुए उन्होने कहा की मुबई में बारिश के समय ऐसी स्थिती पैदा हो सकती है। इसके साथ ही नितेश राणें ने इस फोटो को 'टायटॅनिक मुंबई वर्जन कमिंग सून' नाम का कैप्शन भी दिया है। नितेश राणें का कहना है की अगर ऐसी स्थिती मुंबई में बनती है तो इसके डायरेक्टर मुंबई बीएसी आयुक्त अजॉय मेहता तो वही असिस्टंट डायरेक्टर शिवसेना के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर होंगे।


दरअसल बारिश के दौरान सड़को और नालों की स्थिती को लेकर पिछलें कई सालों से बीएमसी के साथ साथ शिवसेना भी आम मुंबईकरों के निशाने पर रही है अब देखना ये होगा की बीएमसी ने 31 मई तक नालों की सफाई का काम पूरा करने का जो लक्ष्य रखा था, क्या उसके बाद मुंबई में फिर से पिछलें सालवाली ही तस्वीर देखने को मिलेगी?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें