Advertisement

मनपा चुनाव से पहले कांग्रेस की एक सीट पर विनविरोध जीत !


मनपा चुनाव से पहले कांग्रेस की एक सीट पर विनविरोध जीत !
SHARES

मीरा भायंदर महानगर पालिका के 20 अगस्त को होने वाले चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल मिलती दिख रही है। मीरा भायंदर महानगर पालिका के लिए होने वाले चुनाव के लिए पूरे शहर को 24 प्रभाग में 95 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। हर प्रभाग में 4 उम्मीदवार चुनाव लड़कर अगले 5 सालों तक नगर सेवक या नगरसेविका बनकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे ।

20 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने 2 अगस्त को अपने सभी उम्मीदवारो के नामंकन दाखिल कराए थे जिनकी जाच पड़ताल सरकारी अधिकारी करने वाले थे ताकि किसी उम्मीदवार ने गलत जानकारी या फिर पूरे पेपर ठीक है या नही इन जांच प्रक्रिया में मीरा रोड के प्रभाग 22 के दलित आरक्षित सीट से सिर्फ दो पार्टियों के उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था ।

जिसमे से एक उम्मीदवार का पर्चा आज खारिज हो गया जिसकी वजह से कांग्रेस की उम्मीदवार पूर्व नगर सेविका उमा सापर इस सीट से निर्विरोध विजयी हो गई है, क्योकि इस सीट से ना तो भाजपा ने और ना ही शिवसेना ने अपना कोई उम्मीदवार चुनाव में उतारा था ।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें