Advertisement

रैली के विरोध में रैली, विपक्ष के 'संविधान बचाओ' के जवाब में सत्ता पक्ष की 'तिरंगा यात्रा'


रैली के विरोध में रैली, विपक्ष के 'संविधान बचाओ' के जवाब में सत्ता पक्ष की 'तिरंगा यात्रा'
SHARES

केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की कई नीतियों के खिलाफ गणतंत्र दिवस के दिन विपक्ष ने 'संविधान बचाओ' रैली निकालने की घोषणा की है। इस रैली में कांग्रेस, एनसीपी, स्वाभिमानी शेतकरी संघटना, जनता दल सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी। लेकिन इसका जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष मतलब बीजेपी ने भी कमर कस ली है। बीजेपी भी उसी दिन 'तिरंगा यात्रा' निकाल कर विपक्ष के इस आंदोलन की धार को कुंद करने का प्रयास करेगी। बीजेपी विधायक विजय (भाई) गिरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के कामगार मैदान में सीएम देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में 'सम्मान सभा' का भी आयोजन किया जायेगा।


कई बड़े नेता लेंगे हिस्सा 

बीजपी की यह तिरंगा यात्रा बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलार के नतृत्व में निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी के तमाम मंत्री, सांसद, विधायक सहित अनेक स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सीएम फडणवीस लोगों को सम्बोधित भी करेंगे।


इस तरह होगा रैली का रुट 

26 जनवरी दोपहर 2 बजे से बीजेपी की यह यात्रा चैत्यभूमि डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के अभिवादन के बाद से शुरू होगी। इसके बाद शिवाजी पार्क से होते हुए माटुंगा, रूपारेल कॉलेज से होते हुए सेनापति बापट मार्ग से होते हुए दादर रेलवे स्टेशन फूल मार्केट से होकर एलफिंस्टन रोड पर स्थित हुतात्मा बाबू गेनू क्रिडांगण (कामगार मैदान) पर सभा का आयोजन किया जायेगा।

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें