Advertisement

बीजेपी के तीन प्रवक्ताओं की बोलती बंद

ये तीनों किसी न किसी कारणवश विवादों में घिर चुके हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी पर कोई आंच न आए इसीलिए बीजेपी ने इन्हें मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी।

बीजेपी के तीन प्रवक्ताओं की बोलती बंद
SHARES

महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने तीन प्रवक्ताओं को किसी भी मुद्दे पर मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है। इनके नाम राम कदम, अवधुत वाघ और मधु चव्हाण हैं। ये तीनों किसी न किसी कारणवश विवादों में घिर चुके हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी पर कोई आंच न आए इसीलिए बीजेपी ने इन्हें मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी।


क्या था कारण?

इन तींनो के बयान और हरकतों से बाजेपी आलाकमान नाराज बताए जाते हैं, जिससे पार्टी ने इन्हे प्रवक्ता पद से हटा दिया है।

अगर तीनो की बात करें तो, राम कदम ने दही हंडी के समय महिलाओं के विषय पर आपत्तिजनक रूप से बयान दे दिया था। इनके इस बयान से काफी हो हल्ला मचा था। यहां तक कि महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी राम कदम को नोटिस भेजा था। आखिर अपने बयान को लेकर राम कदम को सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी पड़ी।

मधु चव्हाण पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसके कारण पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है, महिलाओ के बीच इसे लेकर खराब छबि बन रही थी।

जबकि अवधूत वाघ ने पीएम नरेंद्र मोदी को विष्णू का ग्यारहवां अवतार तक बता दिया। इनके इस बयान से कई सीनियर नेता नाराज नजर आए। 

इन तीनो के बयानों के बाद पार्टी को कुछ दिनों से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा था और अगले साल लोकसभा और विधान सभा के चुनावों को देखते हुए पार्टी ने इन तीनों को प्रवक्ता पद से हटाना ही उचित समझा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें