Advertisement

BJP नेता ने की उद्धव ठाकरे पर विवादित टिप्पणी, कहा- भीख में मिली विधायकी


BJP नेता ने की उद्धव ठाकरे पर विवादित टिप्पणी, कहा- भीख में मिली विधायकी
SHARES

कांग्रेस (Congress) से बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाले महाराष्ट्र के पुर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे (narayan rane) के बेटे नीलेश राणे (Nilesh rane) ने उद्धव ठाकरे पर विवादित टिप्पणी की है। नीलेश ने उद्धव को पनोती बताते हुए कहा कि, भीख में मिली विधायकी का महाराष्ट्र के लिए उपयोग करो। कयास लागये जा रहे हैं कि नीलेश राणे के इस टिप्पणी से आने वाले समय मे बीजेपी और शिवसेना के बीच और तल्खी बढ़ सकती है।

क्या कहा राणे ने?

नीलेश राणे ने कहा कि, पार्टी पिताजी की, मुख्यमंत्री पद कांग्रेस-एनसीपी के कारण और अब विधायकी राज्यपाल की तरफ से। इस आदमी का खुद से कुछ भी नहीं है। महाराष्ट्र के लिए पनोती लेकिन खुद के लिए भाग्यशाली हैं उद्धव ठाकरे। सब बैठे बैठे मिल गया। और अब राज्यपाल ने भी बैठे बैठे विधायकी दे दिया।

राणे ने आगे लिखा है कि, भीख में मिली विधायकी का उपयोग करो।

उद्धव का राजनीतिक पेंच

दरअसल उद्धव ठाकरे ने जब 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी तो वे उस समय विधायक नहीं चुने गए थे। जबकि संविधान के अनुसार गैर विधायक मंत्री को छह महीने के अंदर विधायक चुना जाना अनिवार्य है। यानी उद्धव को 27 मई तक किसी भी स्थिति में विधायक चुना जाना होगा। नहीं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है।

इस स्थिति को टालने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (ajit pawar) ने बताया कि, कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि, राज्यपाल द्वारा नियुक्त दो सीटों में से एक सीट पर उद्धव ठाकरे के नाम की सिफारिश की जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें