Advertisement

अमित साटम ऑडियो प्रकरण: बीएमसी में भी मचा घमासान, गिरफ्तार करने की हुई मांग


अमित साटम ऑडियो प्रकरण: बीएमसी में भी मचा घमासान, गिरफ्तार करने की हुई मांग
SHARES

बीजेपी विधायक अमित साटम का वायरल हो रहा एक जूनियर इंजिनियर को तथाकथित रूप से गाली देने का ऑडियो क्लिप अब उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है। जहां एक तरफ विपक्ष के नेता बीजेपी पर साटम को गिरफ्तार करने का दबाव बना रहे हैं तो दूसरी तरफ बीएमसी में भी बीजपी को तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के नेता और बीएमसी में विपक्ष के नेता रवि राजा ने अमित साटम के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।



'साटम को करो गिरफ्तार'
 
रवि राजा ने ऑडियो क्लिप की निंदा करते हुए अमित साटम का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने भाषा का उपयोग किया है उसका उल्लेख नहीं किया जा सकता। जो विधायक इस  तरह से अपने अधिकारीयों को धमकाएगा उससे अधियकारियों का मनोबल ही गिरेगा। ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।


'विधायक को सत्ता की गर्मी है'

 जब रवि राजा बोल रहे थे तो बीजेपी के नगरसेवकों ने भी हल्ला मचाना शुरू कर दिया। यह देख कांग्रेस के भी कई नगरसेवक जोर जोर से चिल्लाने लगे। लेकिन रवि राजा लगातार बोलते रहे. उन्होंने कहा कि बीएमसी में महिलाओं को 50 फिसदी आरक्षण है लेकिन गाली देकर साटम ने महिलाओं का अपमान किया है। रविराजा ने कहा कि यह सत्ता की गर्मी है इन्हे इनकी सही जगह दिखाने का समय आ गया है।


नगरसेवक के काम से नाराज होते हैं विधायक और सांसद

बीजेपी के गुट नेता मनोज कोटक ने सफाई देते हुए कहा कि साटम ने 50 हजार करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया है इसीलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इस मौके पर एनसीपी की महिला नगरसेवक राखी जाधव ने कहा कि वॉर्ड में नगरसेवक काम करता है तो विधायक और सांसद से इनके बीच रस्साकस्सी शुरू हो जाती है। अगर नगरसेवक का काम हो जाता है तो विधायक और सांसदों को गुस्सा आने लगता है, इसीलिए वे गाली गलौच करने लगते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें