Advertisement

पांच सालों में सांसद गोपाल शेट्टी के संपत्ति में 65% की वृद्धि

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के उन्हे अपनी कुल संपत्ति 15.78 करोड़ रुपये दिखाई है।

पांच सालों में सांसद गोपाल शेट्टी के संपत्ति में 65% की वृद्धि
SHARES

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुंबई उत्तर के सांसद गोपाल शेट्टी की कुल संपत्ति   में 6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।  साल 2014 के लोकसभा चुनाव में गोपाल शेट्टी ने अपनी कुल संप्पति 9.56 करोड़ रुपये दिखाई थी , हालांकी इस बार के लोकसभा में दाखिल किये गए नामांकन के अनुसार उनकी संपत्ति में  65% की वृद्धि हुई है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के उन्हे अपनी कुल संपत्ति     15.78 करोड़ रुपये दिखाई है। 

हिंदुस्तान टाइम्स  की खबर के अनुसार नामांकन पत्र के साथ उनके नामांकन फॉर्म के अनुसार सांसद गोपाल शेट्टी की कुल संपत्ति, जिसमें चल और अचल संपत्ति और बचत शामिल है, 2014 में 9.56 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 15.78 करोड़ रुपये हो गई है। शपथपत्र में कहा गया है कि शेट्टी ने 2013-14 से 2017-18 तक आयकर के रूप में 35.99 लाख रुपये का भुगतान किया है और उनकी पत्नी ने उक्त अवधि के लिए 21.24 लाख कर का भुगतान किया है। शेट्टी  ने अपने हलफनामे में बताया की उनके उपर अलग अलग  पुलिस स्टेशनों और अदालतों में कुल नौ मामले  घोषित है।

नामांकन के पहले ही दिन भरा पर्चा

नामांकन के पहले ही दिन उत्तर मुंबई सीट से बीजेपी-शिवसेना युति के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन भरा। सांसद गोपाल शेट्टी के नामांकन पत्रों को सुरक्षा गार्ड यानी की चौकीदारो ने  हस्ताक्षर किया था और उसे पेश किया गया था।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें