Advertisement

मंदिर खोलने की मांग को लेकर BJP का शंखनाद आंदोलन

इससे पहले, पहली लहर के बाद कुछ दिनों के लिए मंदिर खोले गए थे लेकिन दूसरी लहर आने पर फिर मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इससे अब एक बार मंदिर खोलने का मुद्दा गूंजा है।

मंदिर खोलने की मांग को लेकर BJP का शंखनाद आंदोलन
SHARES

मंदिर खोलने को लेकर BJP शंखनाद आंदोलन कर रही है। महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद सहित अन्य स्थानों पर सोमवार को पूरे दिन भाजपा के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार का विरोध में घंटे बजाए और शंखनाद किया। हालंकि पुलिस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में भी लिया। बता दें कि इसके पहले भी BJP मंदिरों को खोले जाने को लेकर कई बार मांग कर चुकी है।

मुंबई में बाबुलनाथ मंदिर पर आंदोलन कर रहे पूर्व वित्तमंत्री भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार (sudhir mungantiwar) ने कहा कि जिन्होंने टीके की दोनो खुराक ली है, उन्हें मंदिर में पूजा-अर्चना की अनुमति दी जाए। 

BJP भले जी मंदिर को खोले जाने की मांग कर रही है लेकिन अक्तूबर-नवंबर में संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार यह जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।

BJP के अलावा मनसे (MNS) के कार्यकर्ताओं ने भी मंगलवार को दही हांडी समारोह की अनुमति नहीं देने के फैसले के विरोध में ठाणे में विरोध प्रदर्शन किया। यही नहीं मनसे की तरफ से मुंबई में कुछ जगहों पर सांकेतिक दही हांडी का आयोजन किया था।

हालांकि आंदोलन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh tope) ने कहा कि हमें केरल से सीख लेने की जरूरत है। जहां ओणम के बाद तेजी से कोरोना संक्त्रस्मण फैला है। केंद्र सरकार ने भी त्योंहारों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में हमें सावधानी बरतनी होगी।

इससे पहले, पहली लहर के बाद कुछ दिनों के लिए मंदिर खोले गए थे लेकिन दूसरी लहर आने पर फिर मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इससे अब एक बार मंदिर खोलने का मुद्दा गूंजा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें