Advertisement

BMC चुनाव- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आ सकते है मुंबई में प्रचार के लिए

आदित्य ठाकरे ने बुधवार को तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी

BMC चुनाव-  बिहार के उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव आ सकते है मुंबई में प्रचार के लिए
SHARES

बुधवार को शिवसेना( उद्धव) पार्टी के नेता औऱ राज्य के पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ( aaditya thackeray) ने बिहार मे जाकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ( tejswi yadav) से मुलाकात की।  बताया जा रहा है की दोनो ही नेताओ के बीच ये मुलाकात लगभग 40 से 45 मिनट तक चली।  तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से भी मुलाकात की।  आदित्य ठाकरे ने इस मुलाकात को एक गैर राजनीतिक मुलाकात बताया है। हालांकी राजनितीक गलियारो मे खबरे है की दोनो ही युवा नेताओ के बीच आनेवाले चुनावो को लेकर बातचीत हुई है।  

अनिल देसाई और प्रियंका चतुवेर्दी भी साथ

आदित्य ठाकरे ने पार्टी के सांसद अनिल देसाई और प्रियंका चतुवेर्दी के साथ पटना में अपने दिन भर के दौरे के दौरान बिहार के नेताओं से मुलाकात की। आदित्य ठाकरे ने कहा कि तेजस्वी और मैं एक ही उम्र के हैं। हम तब से फोन पर बात कर रहे हैं जब मैं सरकार में था और वह  विपक्ष में थे। 

मुंबई में बीएमसी चुनाव प्रचार के लिए आ सकते है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 

मुंबई में कुछ ही महिनो में बीएमसी के चुनाव होनेवाले है। मुंबई में बिहारी समुदाय की कई सीटो ज्यादा संख्या है। पिछले कई सालो से बीएमसी ( bmc elections)  पर शिवसेना का ही कब्जा रहा है।  इस बार होनेवाले बीएमसी चुनाव को देखते हुए बिहारी वोटर्स को अपनी ओर खिंचने के लिए हर पार्टी अपना अपना दम लगा  रही है।  कयास लगाए जा रहा है की महाविकास आघाड़ी मुंबई के बिहारी मतदाताओ को अपनी ओर खिंचने के लिए  उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एक सभा का भी आयोजन करवा सकती है।  

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र छोड़ना चाहते हैं राज्यपाल कोश्यारी- अजीत पवार

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें