Advertisement

BMC Elections 2022- मुंबई में होंगे 227 वॉर्ड

उद्धव ठाकरे सरकार ने बीएमसी में वॉर्ड की संख्या को 236 कर दिया था

BMC Elections 2022-  मुंबई में होंगे 227 वॉर्ड
SHARES

राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने उद्धव ठाकरे (UDDHAV THACKERAY) सरकार के फैसले को पलट दिया है।  उद्धव ठाकरे सरकार ने बीएमसी( BMC ELECTIONS)  में वॉर्ड की संख्या को 236 कर दिया था , जिसे अब शिंदे और फड़णवीस सरकरा ने पटलटे हुए बीएमसी में वॉर्ड की संख्या को फिर से 227 पर कर दिया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (EKNATH SHINDE)  ने विधानसभा में बीएमसी ने वॉर्ड की संख्या को पूरानी संख्या यानी की 227 करने का प्रस्ताव रखा। महाराष्ट्र विधान सभा ने ध्वनिमत से इस बिल का पास कर दिया।  इस बिल के पास होने के बाद वार्ड 236 से 227 हो गए हैं और मुंबई में 2017 के वार्ड ढांचे के अनुसार चुनाव कराए जा रहे हैं।

कांग्रेस ने भी जताया था विरोध 

महाविकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना , एनसीपी और कांग्रेस तीनो पार्टियो ने मिलकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समय बीएमसी के वॉर्ड की संख्या को बढ़ाकर  236 करने का प्रस्ताव पेश और परित किया था। हालांकी आज पेश किए गए संसोधन बिल में कांग्रेस ने भी वॉर्ड की संख्या 236 होने का विरोध किया।  

कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने कहा की बीएमसी ने जो वॉर्डो की संख्या बढ़ाई गई थी, वह पूरी तरह से गलत है।  

वॉर्ड बढ़ाने की ACB से होगी जांच 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा मे कहा की तात्कालिन उद्धव ठाकरे सरकार में बीएमसी में वॉर्ड की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया था, लिहाजा वॉर्ड बढ़ाने की ACB जांच होगी।  

यह भी पढ़ेमरने वाले गोविंदा को 10 लाख की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें