Advertisement

बीएमसी चुनाव का बिगुल बजा


बीएमसी चुनाव का बिगुल बजा
SHARES

मुंबई - बीएमसी चुनाव की घोषणा हो गई। साल 2017 के बीएमसी चुनाव तारीख के साथ 9 महानगर पालिका के चुनाव की तारीख मुकर्रर हो गई। इस बार बीएमसी का चुनाव 21 फरवरी 2017 को होगा और उसकी गिनती 23 फरवरी को होगा। इसके साथ ही पहले फेस का जिला परिषद चुनाव 16 फरवरी और दूसरे फेस का चुनाव 21 तारीख को होगा। लेकिन इस बार के चुनाव की बात करें तो चुनाव कांटे का हो सकता है। लेकिन इस बार सबकी नजर मुंबई महानगरपालिका में समय शिवसेना-भाजपा के कब्जे में है, उसमें सेंध लगाने का काम कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, समाजवादी पार्टी, आर.पी.आई., एम.आई.एम. जैसी पार्टियां भी कर रही हैं।
बीएमसी के चुनाव में कुल नगरसेवकों की संख्या 227 है। लेकिन इस चुनाव में जिसे जीत का स्वाद चखना है उसे राजनीतिक दल 114 का आंकड़ा छू लेगा। उसके बाद उसे सबसे आमिर बीएमसी की तिजोरी की चाभी मिल जाएगा।

बीएमसी में साल 2012 का चुनावी परिणाम -

शिवसेना – 75
बीजेपी – 31
कांग्रेस – 52
एनसीपी – 13
मनसे – 28
समाजवादी पार्टी – 9
अखिल भारतीय सेना – 2
भारिप – 1
रिपाई – 1
अपक्ष – 15

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें