Advertisement

बहुजन विकास आघाडी के विलास तरे शिवसेना में शामिल

तरे के शिवसेना में प्रवेश के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे।

बहुजन विकास आघाडी के विलास तरे शिवसेना में शामिल
SHARES

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने कि सिलसिला अभी भी शुरु है। रविवार को बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) के विधायक विलास तारे शिवसेना में शामिल हो गये। विलास तरे बहुजन विकास आघाड़ी के बोईसर विधानसभा सीट से विधायक है। तरे के शिवसेना में प्रवेश के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे।  

तरे ने कहा, ‘‘वह मतदाताओं के हितों को लेकर शिवसेना में शामिल हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शिवसेना के कार्यकर्ता के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था और वह एक बार फिर से शिवसेना में लौट आए है।

कई और नेता हो सकते है शामिल

कोकण क्षेत्र से पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता भास्कर जाधव के शिवसेना की ओर कदम बढ़ाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।पूर्व शिवसैनिक एवं रत्नागिरि जिले के गुहागर से विधायक जाधव के मातोश्री (ठाकरे के आवास) जाने और बंद कमरे में बैठक करने के बाद इस अटकल ने जोर पकड़ा है। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे है की मालाड से कांग्रेस के विधायक अस्लम शेख भी आनेवाले समय में शिवसेना में प्रवेश कर सकते है।  

यह भी पढ़े- क्या शिवसेना की राह पर है कांग्रेस विधायक अस्लम शेख?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें