Advertisement

क्या शिवसेना की राह पर है कांग्रेस विधायक असलम शेख?

उत्तर मुंबई मे 6 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक कांग्रेस के पास है और वह है असलम शेख की सीट

क्या शिवसेना की राह पर है कांग्रेस विधायक असलम शेख?
SHARES

मालाड से कांग्रेस के विधायक असलम शेख  के शिवसेना में जाने की अटकले काफी पहले से ही लग रही है। लेकिन अब इन अटकलों को और भी तेज कर दिया है मालाड इलाके में लगे एक बैनर ने । दरअसल गणेशोत्सव को देखते हुए लोगों को हार्दिक शुभकानाओं को एक बैनर बीजेपी नेता बलदेव मन्कू उर्फ बिल्लाजी ने लगाया है। इस बैनर में शिवसेना और बीजेपी के सभी नेताओं का नाम है , लेकिन इस बैनर में कांग्रेस विधायक असलम शेख का भी नाम है।



शिवसेना में जाने के लग रहे है कयास

सुत्रों की माने तो अस्लम शेख शिवसेना में जाने के लिए प्रयासरत रहे है।  बताया जा रहा है की शिवसेना के पदाधिकारियों के साथ उन्होने इसके पहले बैठकें भी की है। हालांकी अभी तक अस्लम शेख ने शिवसेना में प्रवेश की बात को सार्वजनिक रुप से नहीं स्वीकारा है। लेकिन कयास लगाए जा रहे है की आनेवाले विधानसभा  चुनाव अस्लम शेख शिवसेना के निशाने पर लड़ सकते है। 



असलम शेख मलाड पश्चिम में कांग्रेस का चेहरा हैं, उन्होंने बीजेपी के राम बारोट को 1300 वोटों से हराया। हालांकि, अब संभावना है कि असलम शेख भी एनसीपी के सचिन अहीर के बाद सत्ताधारी दलों में शामिल हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, असलम शेख का शिवसेना में प्रवेश शिवसेना और बीजेपी में सीटों के बंटवारे के कारण रुका हुआ है। 

यह भी पढ़ेAAP पार्टी महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें