Advertisement

नवाब मलिक को महायुती मे नही ले सकते - देवेंद्र फडणवीस


नवाब मलिक को महायुती मे नही ले सकते -  देवेंद्र फडणवीस
SHARES

एनसीपी विधायक नवाब मलिक जो फिलहाल जमानत पर हैं, महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालिन सत्र के पहले ही दिन सत्ताधारियो की लाइन मे जाकर बैठ गए। जिसपर कयास लगाए जाने लगे की नवाब मलिक जल्द ही अजित पवार के साथ जा सकते है। हालांकी अब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा की नवाब मलिक महायुति मे नही आ सकते। (Cannot Take Nawab Malik In Mahayuti' Devendra Fadnavis Shoots Letter To Ajit Pawar After Row Over His Presence On Treasury Benches)

देवेंद्र फड़णवीस ने अजीत पवार को लिखा पत्र

मलिक के सत्तारूढ़ होने पर जहां बीजेपी की भी आलोचना हो रही है,वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसके खिलाफ अजित पवार को पत्र लिखा है। पत्र मे देवेंद्र फड़णवीस ने कहा की " सत्ता आती है और जाती है,लेकिन देश महत्वपूर्ण है,उन्हें राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था इसलिए उन्हें महागठबंधन में शामिल नहीं किया जाना चाहिए"

हसीना पारकर, सलीम पटेल, 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी सरदार खान और नवाब मलिक पर गोवावाला कंपाउंड में एक महिला मुनीरा प्लंबर की तीन एकड़ जमीन साजिश रचने और अवैध रूप से हड़पने का आरोप है। महिला ने 1999 में सलीम पटेल के नाम पर पावर ऑफ अटॉर्नी जारी की थी। इससे सलीम पटेल को इस जमीन पर अवैध कब्जे को निपटाने की उम्मीद थी।

हालांकि, आरोप है कि पटेल ने इसका दुरुपयोग किया और हसीना पारकर के निर्देश पर गोवावाला कंपाउंड की जमीन मलिक की सॉलिडस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बेच दी। ईडी ने आरोप लगाया है कि मलिक ने गोवावाला परिसर में परिसर किराए पर दिया और आय से बांद्रा, कुर्ला में फ्लैट और उस्मानाबाद में कृषि भूमि खरीदी।

सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर नवाब मलिक को जमानत दे दी थी। इसके बाद करीब डेढ़ साल की अवधि के बाद मलिक जेल से बाहर आये थे। 

यह भी पढ़े-  बीएमसी का चुनाव लेकर दिखाओ- उद्धव ठाकरे की बीजेपी को खुली चुनौती

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें