Advertisement

सीएम के लिए जनादेश का रथ तैयार , लेकिन बिना सीएम के ही पहुंचेगा अमरावती

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने रथ की तरह तैयार किए गए एक वाहन का मंगलवार को अनावरण किया।

सीएम के लिए जनादेश का रथ तैयार , लेकिन बिना सीएम के ही पहुंचेगा अमरावती
SHARES

मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के लिए राज्य में होनेवाले जनादेश के लिए रथ को तैयार किया गया, लेकिन ताजुब्ब की बात रही की इस रथ को बिना सीएम के हरी झंडी दिखा दी गई।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने रथ की तरह तैयार किए गए एक वाहन का मंगलवार को अनावरण किया। 

अमरावती से सीएम होंगे सवार

दरअसल राज्य में मुख्यमंत्री के जनादेश की यात्रा की शुरुआत को अमरावती से होनी है लेकिन इसके लिए रथ मुंबई से ही तैार कर दिया गया। फड़णवीस का यह दौरा राज्य में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत हो रहा है। खैर अब लोगों को ये बात नहीं समझ आ रही है की जब जनादेश की शुरुआत ही अमरावती से होनी थी तो मुंबई से ही रथ तैयार करने का क्या औचित्य बनता?

पाटिल ने कहा, “हमने पूर्व में रथों का सफलतापूर्वक प्रयोग किया है और हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इसे दोहराने चाहते हैं।” पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि ये रथ बुधवार को शाम तक अमरावती के मोजारी स्थित संत तुकदोजी महाराज मठ तक पहुंच जाएंगे।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें