Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा एलान, प्रति क्विंटल धान पर किसानों को मिलेगा 500 रुपए का बोनस

केंद्र सरकार ने पहले ही किसानों के लिए 6000 की आर्थिक सहायता की घोषणा की है

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा एलान,  प्रति क्विंटल धान पर किसानों को मिलेगा 500 रुपए का बोनस
SHARES

केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार ने भी किसानों के लिए ऊना खजाना खोल दिया है।  राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एलान किया है कि  राज्य सरकार प्रति क्विंटल धान पर किसानों को  500 रुपए का बोनस  देगी। पिछले साल तक सरकार प्रति क्विंटल धान पर 200 रुपये का बोनस देती थी।


परेशान किसानों को चुनाव से पहले लुभाने की कोशिश करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 2018-19 के लिए 200 रुपये की बढ़त की थी. इस फैसले के साथ ही धान की एमएसपी बढ़कर 1750 रुपये प्रति क्विंटल हो गई थी।


इसके साथ ही केंद्र सरकार ने अपने इस कार्यकाल के आखिरी अंतरिम बजट में भी गरीब किसानों के लिए 6000 रुपये सम्मान धन देने की योजना बनाई है जिसमे से लगभग एक करोड़ किसानों को रविवार को ही इसकी पहली किस्त यानी कि 2000 रुपये मिल गए। 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें