Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को कहा 'बड़ा भाई'!

पिछले 53 सालो में ऐसा पहले बार हुआ है की पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिवसेना के अलावा किसी और पार्टी के नेता ने पहली बार शिवसेना पार्टी के कार्यकर्तो को सम्बोधित किया हो.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को कहा 'बड़ा भाई'!
SHARES

बुधवार को शिवसेना ने अपना ५३वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी की ओर से माटुंगा स्थित षड्मुखानन्द हाल में कार्यकर्ताओं को सम्बोधन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI इस कार्यक्रम उद्धव ठाकरे के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवी को भी मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गयाI पिछले ५३ सालो में ऐसा पहले बार हुआ है की पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के शिवसनी के अलावा किसी और पार्टी के नेता ने पहली बार शिवसेना पार्टी के कार्यकर्तो को सम्बोधित किया होI 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुवात दिवंगत अटल बिहारी वाजपयी , लाल कृष्ण आडवाणी और दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नाम से कीI इसके बाद उन्होंने मंच पर मौजूद शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा भाई कहकर संबोधित कियाI इस मौके पर मुख्यमंत्री ने शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन को राज्य में सबसे पुराण गठबंधन कहकर संबोधित किया।

कांग्रेस -एनसीपी के सामने चुनौती 

शिवसेना के  ५३वां स्थापना दिवस के मौके पर शिवसेना के कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ़ कर दिया है की आनेवाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना एक होकर चुनाव लड़ेगी। जिसे देखते हुए कांग्रेस और एनसीपी के सामने अब एक मजबूत चुनौती कड़ी हो गयी है क्युकी पिछली बार के विधान सभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने अलग अलग चुनाव लड़ा था बावजूद उसको उन्होंने एक साथ आकर राज्य में सरकार  बना ली थी 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें