Advertisement

चिक्की घोटाला हुुआ ही नहीं...?


SHARES

मुंबई - एसीबी के एक निर्णय से महाराष्ट्र की कद्दावर नेता और महिला विकास एवं बालकल्याण मंत्री पंकजा मुंडे-पालवे को चिक्की से अपना मुंह मीठा करने का मन हुआ होगा। महाराष्ट्र की आंगनवाडियों में करोडों रुपए के चिक्की घोटाले के आरोपों से घिरी पंकजा मुंडे को तब राहत मिली, जब एसीबी ने इस कथित भ्रष्टाचार के जांच की फाइल बंद कर दी। एसीबी जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि चिक्की घोटाला हुआ ही नहीं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें