Advertisement

बोहरा समाज की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री फडणवीस हुए शामिल


बोहरा समाज की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री फडणवीस हुए शामिल
SHARES

दाउदी बोहरा समीज की तरफ से सोमवार को इफ्तार का आयोजन किया गया था। यह इफ्तार डोंगरी के नजम बाग़ में आयोजित किया गया था। इस इफ्तार में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शिरकत की थी। साथ ही मुख्यमंत्री के साथ पंकजा मुंडे और बीजेपी की प्रवक्ता साइन एनसी भी मौजूद थी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि रमजान का महिना बहुत पवित्र महिना है। इस महीने में उपरवाले से जो भी मांगा जाता है वह जरुर मिलता है. महाराष्ट्र में अच्छी फसल हो, कोई बेकार नहीं रहे मेरी यही दुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको बधाई देते हुआ कहता हूँ कि दाउदी बोहरा समाज ने महाराष्ट्र के साथ साथ देश के विकास में भी अच्छा योगदान दिया है। भिंडी बाजार क्लस्टर डेवलॉपमेंट प्रोजेक्ट पूर्ण होने तक सरकार आपके साथ है। हम परिवर्तन करके रहेंगे। मैं आपको रमजान महीने की मन से शुभेच्छा देता हूं।



इस मौके पर दाऊद बोहरा समाज के डीएम शहजाद, डॉ. कुवेद जौहर भाईसाहब इजुदीन ने इस्लामिक टोपी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें