Advertisement

'शिवसेना सालों से भाजपा के दरवाजे पर हाथ में कटोरा लेकर खड़ी रहती थी'


'शिवसेना सालों से भाजपा के दरवाजे पर हाथ में कटोरा लेकर खड़ी रहती थी'
SHARES

शिव सेना (shiv sena) के मुख पत्र 'सामना' (saamna) के संपादकीय में कांग्रेस (congress) की तुलना पुरानी खटिया से किये जाने और हमेशा कुरकुर करते रहने की बात से कांग्रेस नेता संजय निरुपम (sanjay nirupam) ने शिव सेना पर पलटवार करते हुए शिवसेना पर जमकर भड़ास निकाली और शिवसेना के अस्तित्व और चरित्र को लेकर सवाल खड़े किए।

संजय निरुपम ने कहा कि, आज महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री बना है तो उसका श्रेय कांग्रेस को भी जाता है। शिवसेना को इस बात का अहसास होना चाहिए कि आज कांग्रेस के कारण ही महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री है।

निरुपम ने आगे कहा, आज शिवसेना का चरित्र क्या है? ये वही शिवसेना है जो सालों से भाजपा के दरवाजे पर हाथ में कटोरा लेकर खड़ी रहती थी। आज वो कांग्रेस पर सवाल उठा रही है।  

पूर्व सांसद ने आगे कहा कि, कांग्रेस के साथ ये होना ही था क्योंकि यह शिवसेना का चारित्रिक दोष है। ये मुझसे बेहतर कोई नही जान सकता है। 

आपको बता दें कि यह राजनीतिक घमासान तब शुरू हुआ जब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पक्षपात का आरोप लगाया। कांग्रेस का कहना था कि उद्धव ठाकरे कांग्रेस के नेताओं से नहीं मिलते हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार में उसके साथ सौतेला व्यावहार किया जा रहा है और मुख्यमंत्री सबसे मिलते हैं लेकिन कांग्रेस के मंत्रियों के साथ नहीं मिलते हैं।

इसके बाद सामना के संपादकीय में कांग्रेस पार्टी की तुलना पुरानी कुरकुराने वाली खटिया से की गई। साथ ही इस संपादकीय में आने वाले चुनावीं सीटों के बंटवारे को लेकर भी आशंका जताई गई थी।

यही नहीं कांग्रेस के नेता और कैबिनेट मिनिस्टर अशोक चव्हाण (ashok chavhan) ने भी एक इंटरव्यूह के दौरान कहा कि, हम चाहते हैं कि सरकार में हमारी बात सुनी जाए। प्रशासन के अधिकारी विवाद पैदा कर रहे हैं। हम मुख्यमंत्री से ही बात करेंगे।

आपको बता दें कि, ठाकरे सरकार की सहयोगी पार्टियां एनसीपी और कांग्रेस के साथ चल रही है। हालांकि इनके बीच मतभेद होने की पहले भी खबरें आती रहती थीं, लेकिन इस बार मतभेद खुल कर सतही स्तर पर आ गई।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें