Advertisement

रिक्शावालों में मास्क का वितरण

लोकडाउन खत्म होने के बाद सैलून वालो को भी किट दिया जाएगा - हाजी अरफ़ात शेख

रिक्शावालों में मास्क का वितरण
SHARES

कोरोना से लड़ने के लिए सरकार हर मुमकिन प्रयास में लगी हुई है तो वही विपक्ष द्वारा भी इस लड़ाई में सरकार का सहयोग दे रही है। बीजेपी द्वारा जरूरतमंद रिक्शा और टेक्सी चालकों को मास्क और सेनिटाइजर बाट कर उनको सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया। 

बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री आशीष शेलार और नवभारतीय शिववाहतुक संघटन के अध्यक्ष हाजी अरफ़ात शेख , उपाध्यक्ष शरीफ देशमुख और कई पदाधिकारी सड़को पर उतर कर रिक्शा और टेकशी चालको को मास्क और सेनिटाइजर बाटा साथ ही आशीष शेलार ने इस दौरान सभी चालको को किस तरह से सुरक्षित रहना है उसकी जानकारी दी और लोगो को सोसल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह भी दी।


नवभारतीय शिववाहतुक संघटन के अध्यक्ष हाजी अरफ़ात शेख ने कहा कि हम रिक्शा और टेकशी चालकों को सुरक्षित रहने की गुजारिश करने यहा आय और इस दौरान सभी को मास्क और सेनिटाइजर भी दिया गया और बताया गया कि अपनी सुरक्षा किस तरह से करनी है। लोकडाउन खत्म होने के बाद सभी सैलून को भी मास्क और किट दिया जाएगा ताकि वाहा आने वाले सभी सुरक्षित रहे।


हाजी अरफ़ात ने कहा सरकार से हम अपील करते है कि रिक्शा और टैक्सी वाले इस लोकडाउन मे काफी मुश्किल में है रोजगार पूरी तरह से खत्म हो चुका है घर चलाना भी काफी मुश्किल है ऐसे में सरकार को इस बात का ख्याल रखते हुए उनको आर्थिक मदद भी देना चाहिए।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें