Advertisement

अवैध निर्माण में फंसी नगरसेविका


अवैध निर्माण में फंसी नगरसेविका
SHARES

मुंबई - कांग्रेस नगरसेविका बिनीता वोरा और उनके पती का विले पारले के बगल में अनाधिकृत निर्णाण काम का मामला उभरकर सामने आया है। इस मामले की याचिका कोर्ट में दाखिल हो गई है। इस अनाधिकृत निर्माण काम को बीएमसी ने वैध बताया था, जिसके चलते बीएमसी अड़चनों में फंसती नजर आ रही है। इस मामले में बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने कोर्ट से माफी मांगी है। इस अवैध निर्णाण का काम 15 दिन पहले पाडण्या के आदेश के बाद वोरा ने काम शुरु किया था। यहां पर नया शोरूम बनाया जा रहा था। इस मामले के खिलाफ जितेंद्र जनावले ने कोर्ट में याचिका दर्ज की थी। इस विषय पर मुंबई लाइव से बात करते हुए वोरा ने आरोपों को सर से खारिज किया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें