Advertisement

गीता गवली किसके पाले में?


गीता गवली किसके पाले में?
SHARES

मुंबई - बीएमसी में अपना मेयर बनाने के लिए शिवसेना हर तरह से प्रयत्नशील है। गुरुवार को अखिल भारतीय सेना की नगरसेविका गीता गवली एक बार फिर चर्चा में है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे ने गीता गलवी को चर्चा के लिए बुलाया था।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में गीता गवली ने पहले साल में आरोग्य समिति की अध्यक्षा पद और पांच साल के लिए स्थायी समिति की सदस्यता की मांग रखी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गीता गवली को इन सबसे ज्यादा अपने पिता अरुण गवली को जेल से निकालना अहम लगता है। बीएमसी चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत ना मिलने के कारण शिवसेना अब गीता गवली का भी साथ लेना चाहती है।

इसके पहले शिवसेना को समर्थन देनेवाली गीता गवली इस बार बीजेपी को समर्थन दे सकती हैं। सीएम के पास गृहमंत्रालय है। अगर बीएमसी में गीता बीजेपी को समर्थन देती हैं तो डैडी के छूटने के चांस बढ़ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को सीएम और गीता गवली के बीच चर्चा हो सकती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें