Advertisement

दांडिया पर लठ्ठमारी


SHARES

दादर - दांडिया को कम दर में जमीन उपलब्ध कराने के खिलाफ मनसे ने मोर्चा निकाला है। मनसे के बीएमसी गटनेता संदीप देशपांडे कि मांग है कि रास, दांडिया आयोजकों को बीएमसी ने मैदान नाममात्र की दर पर उपलब्ध कराए हैं, यह जमीन उन्हें 50 प्रतिषत की हिस्सेदारी या फिक्स अमाउंट में देना चाहिए।

एक अक्टूबर से नवरात्री का पर्व शुरु हो रहा है। उस समय आयोजित होने वाले रास, दांडिया के लिए बीएमसी अल्प दर में मैदान उपलब्ध करा रही है। पर वहीं इसके आयोजक दांडिया के टिकेट से लाखों कमाते हैं। गणेशोत्सव के दौरान मंडलों के प्रयोजकों से बैनर व गेट का पैसा व्यावसायिक दर पर वसूला जाता है। फिर दांडिया आयोजकों को यह सहूलियत क्यों? इस तरह का सवाल बीएमसी से संदीप देशपांडे ने किया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें