Advertisement

अमित शाह के बचाव में उतरे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को हिंदुत्व के मुद्दे पर किया था टार्गेट

अमित शाह के बचाव में उतरे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
SHARES

शिवसेना के मुख्य नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , देश के गृहमंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे और उद्धव ठाकरे के असली चेहरा सबके सामने ला दिया  , दरसल उद्धव ठाकरे ने प्रेस के जरिए अमित शाह को टारगेट करते हुए उनके हिंदुत्व पर सवाल उठाया था उद्धव ठाकरे के इन आरोपों का सीधा जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे का असली चेहरा सबके सामने बेनक़ाब कर दिया और उनके झूठे हिंदुत्व के असली चेहरे को सबके सामने रख दिया। (Deputy Chief Minister Eknath Shinde came to the defense of Amit Shah)

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने सत्ता के लिए बालासाहेब के विचार छोड़ दिए उन्हें हिंदुत्व सिखाने की जरूरत नहीं है। अमित शाह और आरएसएस देशभक्त है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अमित शाह और हम काम रहे है देश उनके नेत्रृत् में देश आर्थिक महाशक्ति बन रहा है, अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया धारा ३७० काे हटाया गया जो बालासाहब का सपना था। ऐसे में उबाठा को इस बारे में बोलने का अधिकार नही है। मुंबई की लुट उद्धव के नेतृत्व में हुई बॉडी बैग घोटाला, खिचड़ी घोटाला कोविड सेंटर घोटाला इन्होंने किया। उद्धव ठाकरे के मन में जलन है एक सामान्य कार्यकर्ता कैसे मुख्यमंत्री बन गया।

किसानों के मुद्दों पर

किसानों के साथ सरकार खड़ी है ऐसे में किसानों के साथ किसी तरह का कोई अन्याय नही होने दिया जाएगा किसानों को मदद सरकार की तरफ से दी जा रही है और हमने किसानों को सीधे DBT के तहत उनके बैंक खातों में पैसे भेजे है। 

याकूब मेमन की क़ब्र सजाने वालो को हिंदुत्व पर बोलने का अधिकार नही

उद्धव ठाकरे को घेरते हुए आगे कहा कि उनको हिंदुत्व पर बोलने का कोई अधिकार नही है। जस्टिस स्वामीनाथन पर इंपीचमैनट लाया गया, इसीलिए हिंदुत्व पर बोलने का उनको क्या अधिकार है, जिन्होंने याकुब मेनन की कबर सजाई, १९९३ के मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी इक़बाल मूसा उनका लोकसभा चुनाव प्रचार कर रहा था उनको हिंदुत्व सिखाने की नैतिकता है क्या? हिंदुत्व के बारे में बड़ी बात करते हैं और जस्टिस स्वामीनाथन के खिलाफ़ इंप्चिमेंट लाना यह कौनसा हिंदुत्व है। 

लाड़ली बहनों  पर सरकार की भूमिका

एकनाथ शिंदे  ने आगे कहा कि लाडली बहनों के लिए हम योजना लाए और उसका अमल हम कर रहे है और जो २१०० रुपए देने की बात कर रहे हैं उसको पूरा हम करेंगे।

महायुति एक साथ लड़ेगी

एकनाथ शिंदे ने स्थानीय चुनाव को लेकर अपनी भूमिका साफ करते हुए कहा की आने वाली महानगरपालिका के चुनाव महायुति एक साथ लड़ेगी।

यह भी पढ़ें - बाला साहब के मतदान का अधिकार छीनने वालों के गोद में बैठा है उबाठा- सांसद श्रीकांत शिंदे

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें